UttarakhandUttarkashi

उत्तरकाशी में हिंदू संगठनों की महारैली में पथराव और लाठीचार्ज… मस्जिद को लेकर हुआ विवाद, शहर में भारी पुलिस बल तैनात

संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल ने उत्तरकाशी के बाड़ाहाट क्षेत्र में निर्मित मस्जिद और बाहरी लोगों द्वारा किए गये अतिक्रमण को लेकर गुरुवार 24 अक्टूबर को हिंदू जनाक्रोश महारैली निकाली है. महारैली को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. प्रदर्शनकारी मुख्य बाजार होते हुए भटवाड़ी रोड तक पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को बीच रास्ते में हो रोक दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिक के बीच नोकझोंक भी हुई.लिहाजा पुलिस के रोकने पर लोगों का आक्रोश और बढ़ गया। मस्जिद हटाने की मांग को लेकर उत्तरकाशी में सड़कों पर पर उतरे सैकड़ों लोगों ने हाईवे को जाम कर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। मस्जिद के पास से जाने की अनुमति नहीं मिलने तक प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह धरने पर अड़े रहेंगे। हालात बेकाबू होते देख एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला भी मौके पर पहुंचे। और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की.

वहीँ मस्जिद हटाने को लेकर जनाक्रोश रैली के दाैरान प्रदर्शनकारी शाम होते ही उग्र हो गए। नारेबाजी करते हुए जनाक्रोश रैली बैरिकेड के पास पहुंची, जहां उनकी पुलिस से तीखी झड़प हुई। इस दाैरान भीड़ ने पथराव कर दिया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने दूसरे समुदाय के व्यापारियों के ठेली खोमचे तोड़ दिए। वहीं, लाठीचार्ज के बाद शहर में तनाव का माहौल हो गया है। जिसे देखते हुए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है।

आपको बताएं की हिंदू संगठनों ने उत्तरकाशी शहर स्थित मस्जिद को अवैध बताते हुए महारैली प्रस्तावित की थी. हिंदू संगठनों ने इसे लेकर आरटीआई में जानकारी मांगी थी, शुरुआत में आधी-अधूरी जानकारी में मस्जिद से संबंधित रिकॉर्ड उपलब्ध न होने की जानकारी दी गई. हालांकि, बाद में इसे लेकर पूरी जानकारी देते हुए मस्जिद को वैध बताया गया. इसके बाद दूसरे समुदाय ने भी उत्तरकाशी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मस्जिद की जमीन से जुड़े रजिस्ट्री, खाता-खतौनी और अन्य दस्तावेज सौंपे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *