Uncategorized

कांग्रेस की ‘केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा’ आज 24 जुलाई से हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ प्रारम्भ

कांग्रेस कमेटी की बैठक मंगलवार को मायापुर के यूनियन भवन में हुई। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में बुधवार को हरकी पैड़ी से निकलने वाली केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा में अधिक से अधिक लोगों से पहुंचने का आह्वान किया गया। बैठक में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि केदारनाथ धाम हमारी आस्था का केंद्र है। इसके लिए बुधवार को हरकी पैड़ी से निकलने वाली रक्षा यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन प्रतिभाग करेंगे। बैठक में अरविंद शर्मा और वरुण बालियान ने कहा कि केदारनाथ पदयात्रा ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगी।

कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता में माहरा ने कहा, भाजपा हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। केदारनाथ धाम से शिला ले जाकर नई दिल्ली में केदारनाथ धाम मंदिर का शिलान्यास किया गया और केदारनाथ धाम मंदिर ट्रस्ट के नाम से चंदा वसूला जा रहा है। ट्रस्ट के क्यूआर कोड पर आज भी चंदा लिया जा रहा है। भाजपा और प्रदेश सरकार ने झूठ बोलकर मंदिरों की परंपराओं और मान्यताओं को ठेस पहुंचाने का काम किया। इसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। पदयात्रा में पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री नवप्रभात, मंत्री प्रसाद नैथानी, हीरा सिंह बिष्ट समेत पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक समेत पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। यात्रा में लगातार साथ चलने के लिए 80 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का पंजीकरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *