Uttarakhand

दुखद खबर: 22 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत, तीन बहनों का था इकलौता भाई …

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसों का कहर बरकरार है। यहां पर अधिकतम घटित होने वाले हादसों की वजह कहीं न कहीं वाहनों की तेज रफ्तार है जिसके चलते एकाएक हादसे लगातार घटित हो रहे है। ऐसे ही दर्दनाक हादसे की खबर नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां पर एक तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से आकर बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई। आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड आपदा: अब तक 7000 लोगों का रेस्क्यू, करीब 150 से अब तक नहीं हो पा रहा संपर्क

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के लोधिया क्षेत्र के देवली गांव के रहने वाले 22 वर्षीय सूरज लटवाल पुत्र त्रिलोक सिंह लटवाल वर्तमान में नैनीताल जिले के हल्द्वानी में अपने मौसेरे भाई सुंदर सिंह के साथ हल्द्वानी में टूर ट्रैवलिंग व्यापार में हाथ बंटा रहे थे। बता दें कि बीते बुधवार की रात हुई भारी बारिश के कारण जलभराव में फंसी बसों को देखने के लिए सूरज अपने अन्य साथी अल्मोड़ा निवासी नमन मटेला के साथ बाइक पर सवार होकर टांडा बैरियर रेलवे लाइन पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद देर रात वापस घर की ओर लौटने लगे जैसे ही वे रामपुर रोड पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते पीछे बैठे सूरज और चालक नमन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती करवाया जहां पर डॉक्टर ने सूरज को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल नवीन का उपचार चल रहा है। वहीं गुरुवार को पुलिस ने सूरज के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। इसके साथ ही डंपर और चालक को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि सूरज के पिता त्रिलोक सिंह अल्मोड़ा शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं और सूरज तीन बहनों के इकलौते भाई थे। घर के इकलौते चिराग के बुझ जाने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *