Uncategorized

हरिद्वार: पुलिस मुठभेड़ में नशा तस्कर को लगी गोली, 900 से ज्यादा में नशे के कैप्सूल बरामद

हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक बड़ी घटना सामने आई। पुलिस और स्मैक तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक तस्कर को पुलिस ने गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। घायल तस्कर को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। घटना उस समय हुई जब पुलिस को जानकारी मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति एक बिना नंबर की बाइक पर हरिद्वार की ओर बढ़ रहे हैं। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस की कोशिशों के बावजूद, बाइक सवार संदिग्धों ने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की और इस दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। यह घटनाक्रम नहर पटरी के रेगुलेटर पुल क्षेत्र में हुआ।

पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी की कार से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद हुए। आरोपी नशे की दवाइयों की डिलीवरी देने यहां आया था। पकड़े गए तस्कर की पहचान नजाकत अली (पुत्र केसर अली) के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के अहमदनगर नई बस्ती, थाना फतेहगंज पश्चिम का रहने वाला है। पुलिस ने नजाकत के पास से 101.5 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *