उत्तराखंड: एक ही परिवार में एक दिन में पांच विवाह, पूरे गांव में उत्सव का माहौल
उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि जब एक ही परिवार में एक साथ पांच विवाह संपन्न हो रहे हो। जौनसार बावर सामूहिक परिवार और सहकारिता की भावना के करण संपूर्ण देशभर में जाना जाता है। यह विवाह जौनसार बावर के पंजिया गांव खत बाना में कलम सिंह और देशराज के घर संपन्न हुआ जिन्होंने अपने पांच पुत्रों का विवाह एक ही दिन में संपन्न कराया है जो स्वयं में ऐतिहासिक घटना है।
कलम सिंह और देशराज ने अपने पांचों बेटों की शादी का निमंत्रण पत्र अपने सगे-संबंधियों को भेजा था. जहां कार्ड को पढ़ने के बाद लोग हैरान रह गए, वहीं शादी के कार्यक्रम में जाते ही उनके होश भी उड़ गए. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि एक ही साथ एक परिवार में पांच बहुएं आने वाली हैं. ऐसे में अब शादी का कार्ड और रिसेप्शन की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. कार्ड में परदादा, दादा, चाचा, भाई सहित परिवार के बहुत से लोगों का नाम शामिल है. इस कार्ड में जौनसार बाबर की सामूहिक परिवार प्रणाली की झलक देखने को मिलती है. जहां आज के दौर में लोग शादियों में बेतहाशा खर्च करते हैं, वही ऐसी अनोखी शादी आज के समाज को एक बेहतर संदेश भी देती नजर आ रही है.
पांचों भाइयों की बारात अलग-अलग गांवों से अपनी दुल्हनें लेकर आई। पूरा गांव खुशी से झूम उठा। जिसने भी यह सुना वो हैरान रह गया। दो भाइयों की एक साथ शादी तो सुनी थी, लेकिन पांच भाइयों की बारात एक साथ, यह वाकई अनोखा था। इस शादी ने पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ा दी। खास था शादी का कार्ड शादी का कार्ड जितना सादा था, उतना ही खास भी। इसमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम थे। यह कार्ड जौनसार बावर के लोगों के संस्कारों को दिखाता है। यह दिखाता है कि वे अपने पूर्वजों का कितना सम्मान करते हैं। यह कार्ड उनकी पारिवारिक एकता का प्रतीक है। यह शादी जौनसार बावर के लोगों के लिए सामान्य हो सकती है। लेकिन यह शादी समाज के लिए एक संदेश है।
आजकल लोग शादियों में बहुत खर्चा करते हैं। दिखावे के लिए लाखों रुपये पानी की तरह बहा देते हैं। लेकिन इस परिवार ने सादगी से शादी करके एक मिसाल कायम की है। पांच शादियों का खर्चा एक शादी जितना ही हुआ और घर में पांच बहुएं आ गईं। यह दिखाता है कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता। रिश्ते-नाते, प्यार, और सादगी, ये ज़िंदगी को खूबसूरत बनाते हैं। इस शादी ने दिखाया कि कैसे परंपरा और आधुनिकता साथ-साथ चल सकते हैं।