राजनीति

वक्फ बोर्ड की बैठक में झड़प, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी घायल, लगे चार टांके

नई दिल्ली: नई दिल्ली में वक्फ बोर्ड की बैठक के दौरान भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के बीच झड़प हो गई। घटना के दौरान गुस्से में आकर कल्याण बनर्जी ने शीशे की बोतल टेबल पर पटक दी, जिससे वह घायल हो गए। उनके हाथ में चोट लगी और उन्हें चार टांके लगे हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1848654479761273033

झड़प का कारण
बैठक की अध्यक्षता भाजपा सांसद जगदंबिका पाल कर रहे थे। इस दौरान कल्याण बनर्जी और अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच बहस हो गई। बनर्जी ने कुछ सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन चेयरमैन ने उन्हें रोक दिया, जिससे बहस तेज हो गई और कल्याण बनर्जी ने गुस्से में बोतल फेंकी। इस घटना के बाद एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी और आप नेता संजय सिंह, बनर्जी को प्राथमिक उपचार के लिए बैठक से बाहर ले गए।

आगे की कार्रवाई
अब इस मामले को लेकर जेपीसी में मोशन पास कर कल्याण बनर्जी को संस्पेंड किया जा सकता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *