प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से ऐतिहासिक “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” का हिस्सा बनने के लिए क्विज में भाग लेने का आग्रह किया
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज युवाओं से “विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग” का हिस्सा बनने के लिए एक रोचक क्विज में भाग लेने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने अपने एक पोस्ट में कहा कि यह क्विज युवाओं को 12 जनवरी 2025 को होने वाले इस ऐतिहासिक संवाद का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करेगा, जिससे वे भारत के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे।
प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:
“मेरे युवा मित्रो,
एक रोचक क्विज है, जो यह सुनिश्चित करेगी कि आप 12 जनवरी, 2025 को ऐतिहासिक विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का हिस्सा बन सकें।
mybharat.gov.in
यह आपके नवीन विचारों को सरकार के शीर्ष स्तर तक पहुंचाने का एक विशेष अवसर है।
यह विकसित भारत के हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में आपका अविस्मरणीय योगदान होगा।”
प्रधानमंत्री ने युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाकर देश के विकास में योगदान देने की अपील की, और उन्हें बताया कि इस डायलॉग के माध्यम से वे अपनी आवाज़ को सरकार तक पहुंचा सकते हैं।
https://twitter.com/narendramodi/status/1861677233838150060