राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव में द्वि दिवसीय क्रीडोत्सव “कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पौड़ी गढ़वाल, मजरा महादेव।
राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव में आज (दिनांक 24 मार्च से 25 मार्च2025 ) द्वि दिवसीय क्रीडोत्सव “कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के पूर्व दिन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजेश कुमार की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि दीपक त्रिपाठी (अध्यक्ष अभिभावक संघ) जी के द्वारा क्रीडा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि में हुकुम सिंह कंडारी, भरत सिंह पंवार, आदि स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राठ महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ. राम सिंह नेगी के द्वारा खेल निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया गया ।
मधुर गर्ग, कृष्णासिंह, आकाश सिंह, हर्षित पांडे, शारीरिक शिक्षा के छात्रों ने भी आयोजन को सफल बनाने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
महाविद्यालय के कीड़ा प्रभारी डॉ. गजराज नेगी ने खो-खो, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, गोला फेक, लंबी कूद, ऊंची कूद, कैरम प्रतियोगिता आदि को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया।
खो खो प्रतियोगिता में विजेता टीम गौरा देवी तथा उपविजेता तीलू रौतेली टीम रही।
कबड्डी प्रतियोगिता में तारा कुंड टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान कण्डारस्यूं ने प्राप्त किया।
लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा नौटियाल तथा द्वितीय स्थान लक्ष्मी चमोला ने प्राप्त किया तृतीय स्थान पर सुनीता ने बाजी मारी
गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शांति, द्वितीय स्थान पूनम तथा तृतीय स्थान सुनीता ने प्राप्त किया.
100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नविता,द्वितीय स्थान बबली तथा तृतीय स्थान शिवानी ने प्राप्त किया.
200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पार्वती, द्वितीय स्थान शिवानी तथा तृतीय स्थान शांति ने प्राप्त किया.
400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता की विजेता पार्वती, उपविजेता बबली तथा तृतीय स्थान शांति ने प्राप्त किया.
महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ. इंद्रपाल सिंह, डॉ.राजेंद्र सिंह,
डॉ. अंकित कुमार सिंह, डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल, डॉ. आशीष घिल्डियाल के साथ-साथ शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत, विक्रम सिंह रावत, वीरेन्द्र सिंह, सुनील सिंह , मनोज रावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम की समाप्ति के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।