भारत-पाक तनाव के बीच उत्तराखंड में अलर्ट, छुट्टी पर गए कर्मचारियों की वापसी के आदेश
भारत और पाकिस्तान के बीच हालात लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। अघोषित युद्ध जैसे हालात बनने की आशंका के चलते पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड, जो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से सटा हुआ राज्य है, विशेष सतर्कता बरत रहा है।
इसी क्रम में देहरादून से एक अहम खबर सामने आई है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने संभावित आपातकालीन हालात को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों की सभी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, पहले से छुट्टी पर गए कर्मचारियों को भी तुरंत ड्यूटी पर लौटने का आदेश दिया गया है।
UPCL के निदेशक (परिचालन) एम.आर. आर्य द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोई भी कर्मचारी मुख्यालय छोड़कर न जाए और केवल बेहद जरूरी परिस्थितियों में ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा, वह भी मुख्य अभियंता या मुख्यालय स्तर पर ही।
गौरतलब है कि 7 मई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने के निर्देश दिए थे। यूपीसीएल, जो पूरे राज्य में बिजली वितरण की जिम्मेदारी संभालता है, इस आदेश के माध्यम से यह सुनिश्चित करना चाहता है कि आपातकालीन परिस्थितियों में भी बिजली आपूर्ति किसी भी हालत में बाधित न हो।