National

बहराइच हिंसा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक राम गोपाल मिश्रा के परिवार से की मुलाकात, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिवार से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की गई।

सीएम योगी का आश्वासन
विधायक सुरेश्वर सिंह पीड़ित परिवार को लेकर लखनऊ पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया। रामगोपाल के माता-पिता ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान न्याय की मांग की, और इस दौरान कई बार उनके आंसू छलक पड़े।

https://twitter.com/AHindinews/status/1846097282477023613

10 लाख की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री योगी ने परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की। विधायक सुरेश्वर सिंह ने मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।

बहराइच हिंसा का घटनाक्रम
रविवार को बहराइच के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान विवाद में राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क उठी। हिंसा के चलते कई दुकानों को जला दिया गया और अब तक 30 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस इस घटना की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

इंटरनेट सेवा और यात्रा पर रोक
घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ने के कारण इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है और सभी विसर्जन यात्राओं पर प्रतिबंध लगाया गया है। मामले में देर रात दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *