Uncategorized

उत्तराखंड के भजन सिंह: वह ऑटो ड्राइवर जिसने सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाया, बताई पूरी बात

सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है. बताया गया था कि हमले के बाद सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे. इस हाल में एक्टर को ऑटो से अस्पताल तक ले जाना पड़ा क्योंकि देर रात घर पर कोई ड्राइवर नहीं था. जिस ऑटो रिक्शा में सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर संग अस्पताल पहुंचे, उस ऑटोड्राइवर ने पूरी कहानी सुनाई है. आख‍िर क्या हुआ था उस रात. कैसे घायल सैफ पहुंचे थे अस्पताल . ऑटो ड्राइवर ने सुनाई पूरी कहानी.ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने अपना नाम भजन सिंह बताया है.

भजन सिंह का कहना है कि वो उत्तराखंड से हैं और पिछले 20 सालों से ऑटो चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो रात की ही ड्यूटी करते हैं. ड्राइवर के मुताबिक, उन्होंने सैफ अली खान, उनके बेटे तैमूर और एक और शख्स को बिल्डिंग के गेट के बाहर से ऑटो में बैठाया था. एक्टर और उनके साथ के लोगों ने ड्राइवर से पूछा था कि अस्पताल पहुंचने में कितना वक्त लगेगा. ड्राइवर ने ये भी कहा कि सैफ अली खान ने उस वक्त सफेद कुर्ता पहना हुआ था, जो खून से पूरी तरह सना हुआ था. उन्होंने आपस में बातचीत कर ऑटो वाले से उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाने को कहा था. ड्राइवर का कहना है कि उसे नहीं पता था कि जो घायल शख्स उसके ऑटो में बैठा है वो एक्टर सैफ अली खान हैं. उसे सैफ की पहचान तब हुई जब वो अस्पताल पहुंचकर ऑटो से नीचे उतरे और गार्ड से कहा, ‘स्ट्रेचर लेकर आओ मैं सैफ अली खान हूं.’

ऑटो ड्राइवर ने बताया कि सैफ अली खान की बिल्डिंग के गेट पर कई लोग खड़े रिक्शा-रिक्शा चिल्ला रहे थे. उनके साथ ऑटो में दो लोग थे, एक उनका बच्चा था, दूसरा शख्स कौन है पहचानता तो नहीं लेकिन उसकी उम्र 40 से 50 साल के बीच थी. ऑटो से एक्टर खुद निकलकर अस्पताल के अंदर गए थे. ऑटो वाले का कहना है कि मुझे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि जिस शख्स की मदद उसने की वो सैफ अली खान है. लेकिन वो सैफ की मदद करके खुश हैं. क्या है पूरा मामला?16 जनवरी को रात 2 बजे सैफ अली खान के घर एक अनजान शख्स ने घुसपैठ की थी. शख्स को एक्टर के घर की महिला स्टाफ ने देखा और शोर मचाया. सैफ अली खान ने शख्स का सामना किया और दोनों के बीच हाथापाई हो गई. बताया जा रहा है कि शख्स चोरी के मकसद से घर में घुसा था. ऐसे में उसने सैफ पर चाकू से वार कर दिए. हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए, जिसकी वजह से वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे. चाकू का एक हिस्सा एक्टर की रीढ़ के पास फंस गया था. मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान को भर्ती करवाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. अब एक्टर ठीक हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *