निकाय चुनाव और राजधानी देहरादून की हाँट सीट पर कभी मंथन के बाद सौरभ थपलियाल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है, वहीँ ऋषिकेश से शम्भू पासवान को उम्मीदवार बनाया है, काशीपुर से दीपक बाली और हल्द्वानी से गजराज बिष्ट एवं रूड़की से अनीता देवी अग्रवाल को टिकट दे दिया है।