खुले गंगोत्री धाम के कपाट, सीएम धामी ने किए दर्शन; पीएम मोदी के नाम से की गई पहली पूजा
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बुधवार सुबह 10:30 बजे अभिजीत मुहूर्त में गंगोत्री धाम के कपाट विधिवत रूप से खोल दिए गए। विश्व प्रसिद्ध इस धाम में कपाटोद्घाटन के साथ ही पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण छा गया। “जय माँ गंगे” के जयकारों से संपूर्ण गंगोत्री धाम गूंज उठा। माँ गंगा के प्रथम दर्शन के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु पहुंचे। इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं गंगोत्री धाम पहुंचे और माँ गंगा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
कपाट खुलने के साथ ही अब आगामी छह माह तक माँ गंगा की प्रतिदिन पूजा-अर्चना व दर्शन किए जाएंगे। गंगोत्री धाम में भक्तों की भारी भीड़ के चलते सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा व व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
दूसरी ओर, यमुनोत्री धाम में व्यवस्थाओं को लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी गई। जानकीचट्टी में पुलिस ने पुल के पास हजारों श्रद्धालुओं को रोक दिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुबह से छोटे बच्चों और बुजुर्गों के साथ पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना था कि वह कई घंटों से जानकीचट्टी में फंसे हुए हैं। कई श्रद्धालुओं ने कहा कि वे सुबह 5 बजे से लाइन में लगे हुए थे, लेकिन उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया गया।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है। अब तक करीब एक हजार श्रद्धालुओं को यमुनोत्री धाम की ओर भेजा जा चुका है, जबकि शेष को चरणबद्ध तरीके से भेजा जाएगा।
चारधाम यात्रा की शुरुआत के साथ ही बड़ी संख्या में देशभर से श्रद्धालु उत्तराखंड की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे व्यवस्थाओं को बनाए रखना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। प्रशासन ने सभी यात्रियों से संयम और सहयोग की अपील की है।