Uttarakhand

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मिली जमानत, फायरिंग मामले में हैं जेल में थे बंद

उत्तराखंड के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर कथित तौर पर गोलीबारी करने के आरोप में एक महीने से अधिक समय से न्यायिक हिरासत में रहे पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को मंगलवार को यहां की एक अदालत ने जमानत दे दी। इस साल 26 जनवरी को चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर सिंचाई विभाग परिसर में स्थित कुमार के कार्यालय पर कथित तौर पर कई राउंड फायरिंग की थी। घटना के समय कुमार कार्यालय में नहीं थे।

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद देर शाम उन्हें जमानत दे दी. चैंपियन के वकील गोपाल चतुर्वेदी ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनके पक्ष में निर्णय सुनाया. फिलहाल, चैंपियन हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जहां वे पिछले 31 दिनों से खराब स्वास्थ्य के कारण इलाज करा रहे हैं. वकील ने कहा कि आगे की कानूनी प्रक्रियाओं को भी पूरा किया जा रहा है. यह मामला तब सुर्खियों में आया था, जब 26 जनवरी 2025 को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कार्यालय पर कथित तौर पर फायरिंग की थी. इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी और राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया था.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 27 जनवरी को चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें रोशनाबाद जेल भेज दिया गया था. जेल में 20 दिन बिताने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. तब से वे अस्पताल में ही उपचाराधीन थे. चैंपियन के वकील गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि जमानत याचिका में उनके स्वास्थ्य और अन्य कानूनी आधारों को मजबूती से रखा गया था. कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद यह फैसला सुनाया. वकील ने कहा, “हमने कोर्ट के समक्ष तथ्यों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया. चैंपियन की खराब सेहत और मामले की परिस्थितियों को देखते हुए कोर्ट ने जमानत देने का निर्णय लिया. यह हमारे लिए बड़ी राहत है.” उन्होंने यह भी बताया कि चैंपियन अभी कुछ दिनों तक अस्पताल में रह सकते हैं, क्योंकि उनकी मेडिकल स्थिति पर अभी भी नजर रखी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *