हरिद्वार: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर तैनात
हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर मार्ग पर रविवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज़ थीं कि आसमान में उठता धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 9 बजे इब्राहिमपुर गांव में स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की खबर तुरंत प्रशासन और फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन दमकल की टीम के पहुंचने में देरी हुई।
स्थानीय ग्रामीणों ने शुरुआती कोशिश में बाल्टियों और पानी के टैंकरों से आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, मगर फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील केमिकल की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिडकुल, मायापुर समेत कई फायर स्टेशनों से दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
दमकलकर्मी और पुलिस की संयुक्त टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया, जो देर रात तक जारी रहा। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं फैक्ट्री के भीतर कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है।
घटना के बाद पूरे इब्राहिमपुर और आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। प्रशासन ने तुरंत इलाके को सील कर दिया और लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। जिला प्रशासन ने मेडिकल टीम और एंबुलेंस को भी मौके पर तैनात कर दिया है।
हरिद्वार के एसपी सिटी पंकज गैरोला भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं और पूरी टीम मुस्तैदी से मोर्चा संभाले हुए है।