‘इंडियन आइडल 12’ के विनर पवनदीप राजन का भयंकर कार एक्सीडेंट… बेतरतीब दिखी हालत
मशहूर सिंगर और इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन हाल ही में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह दुर्घटना अहमदाबाद के पास हुई, जहां उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सामने आई तस्वीरों में पवनदीप अस्पताल के बेड पर बेहोश नजर आ रहे हैं।
फिलहाल उनकी हालत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
बता दें कि पवनदीप का जन्म 27 जुलाई 1996 को उत्तराखंड के चंपावत जिले में हुआ था। वह न केवल एक शानदार गायक हैं, बल्कि एक प्रतिभाशाली म्यूजिक कंपोजर भी हैं। साल 2021 में उन्होंने इंडियन आइडल सीज़न 12 का खिताब अपने नाम किया था।