क्षेत्रवाद पर सियासत: अब मंत्री सुबोध उनियाल का बयान वायरल, कांग्रेस ने साधा निशाना
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़ियों को लेकर सदन के अंदर दिए बयान और हरीश धामी के सदन के बाहर मैदानी लोगों के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद जमकर विरोध हुआ। वहीं अब कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का एक निकाय चुनाव के दौरान का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिससे वो जमकर ट्रोल हो रहे में। इस वीडियो में सुबोध उनियाल खुद को बिहार से आने की बात कह रहे हैं और अन्य लोगों को अन्य राज्यों से आने की बात कह रहे हैं जिस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है। सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड का इतिहास उठाकर देख लो कोई ना कोई अन्य राज्यों से आएं हैं। लेकिन उनके बयान को अब राजनैतिक मुद्दा बनाकर वायरल किया जा रहा है। सुबोध उनियाल ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक के स्तर को देखते हुए ये फैसला लिया था कि अब उनके परिवार से राजनीति में कोई नहीं आएगा।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस बयान में सुबोध कह रहे हैं कि उनियाल लोग बिहार से आए हैं और कई अन्य जातियां राजस्थान, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से उत्तराखंड में आई हैं। जब उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जनजातीय लोग ही उत्तराखंड के मूल निवासी हैं। बाकी 700 से 800 साल पहले दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में आकर बस गए।
सुबोध उनियाल के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। पार्टी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि मंत्री सुबोध का सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह ऋषिकेश नगर निगम में महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के दौरान का है। इसमें सुबोध उनियाल कह रहे हैं कि राज्य में सभी लोग दूसरे राज्यों से आकर बसे हैं। गरिमा ने तंज किया कि विधानसभा में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन के अंदर जो कहा, अब पता चला कि उन्हें कहां से शिक्षा मिली है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आपके पुरखे बिहार के हैं तो आप वहां जाकर वहां के संसाधनों पर हक जमाएं और राजनीति भी वहीं जाकर करें। उन्होंने भाजपा नेताओं के बयानों को पहाड़ विरोधी मानसिकता करार दिया है।