ऋषिकेश: मुझे गलत तरीके से छुआ, और फिर…, स्पा सेंटर से निकलते ही दो विदेशी युवतियां पहुंचीं थाने
ऋषिकेश घूमने आई दो विदेशी युवतियों से स्पा सेंटर में अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जर्मनी निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह और उसकी कनाडा निवासी दोस्त ऋषिकेश आए थे। बीते रविवार को दोनों हिमालयन योग स्पा सेंटर, आईडीपी में स्पा कराने गए थे। यहां मसाज करने वाले बबलू नाम के एक कर्मचारी ने गलत तरीके से उन्हें छुआ और उनका यौन उत्पीड़न किया। उस समय एक ही कर्मचारी मौजूद था। आरोप है कि बबलू अर्द्धनग्न हालत में था।
फ्री मसाज का बहाना बनाकर उनका मोबाइल मांगा जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि जर्मनी और कनाडा निवासी दो युवतियां इन दिनों ऋषिकेश घूमने आईं हैं। जर्मनी निवासी युवती ने दी तहरीर में बताया कि रविवार को उनका और उनकी कनाडा निवासी दोस्त का हिमालयन योग स्पा सेंटर आईडीपीएल में स्पा के लिए अप्वाइमेंट था।आरोप है कि स्पा के दौरान सेंटर के कर्मचारी बबलू ने दोनों को गलत तरीके से छूआ और अश्लील हरकत की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बबलू ने इसे सामान्य बताते हुए उनके निजी अंगों को जबरस्ती छूकर यौन उत्पीड़न किया। उन्होंने आरोप लगाया कि स्पा के दौरान सेंटर में और कोई नहीं था।