बुलाती है मगर जाने का नहीं… अब तक कई लोगों को शिकार बना चुकी ये लड़की… जानिये पूरा मामला
पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मासूम लोगों को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेलिंग करता था। इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी एक युवती और युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने जानकारी दी कि कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक महिला और उसके साथी ने उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर अवैध रूप से धन वसूला। इस शिकायत पर कोतवाली में मु.अ.सं. 107/2025, धारा 308(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आरोपियों की पहचान नवजोत सिंह पुत्र हरविंदर सिंह, निवासी ताहारपुर, थाना नजीबाबाद और निधि शर्मा पुत्री हुकम सिंह, निवासी प्रेमपुरी, थाना मंडावली (दोनों जनपद बिजनौर, यूपी) के रूप में की।
पूछताछ में सामने आया कि निधि शर्मा सड़क पर वाहन चालकों से लिफ्ट मांगती थी और उनसे दोस्ती कर उन्हें प्रेमजाल में फंसाती थी। योजना के तहत वह उन्हें एक कमरे में ले जाती, जहां पहले से मौजूद उसका साथी नवजोत अचानक पहुंचता और दोनों की आपत्तिजनक स्थिति का वीडियो बना लेता। इसके बाद शुरू होता ब्लैकमेलिंग का खेल और पीड़ित से मोटी रकम ऐंठी जाती।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है। दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और इनके आपराधिक इतिहास की गहन जांच की जा रही है।