Uttarakhand

हल्द्वानी: युवक ने शादी से किया इंकार, पुलिस के पास पहुंची पीडिता नर्स, मुकदमा दर्ज

पिथौरागढ़ निवासी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद शादी से मना कर दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 504 में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुखानी थाने में तहरीर देते हुए पिथौरागढ़ निवासी युवती ने कहा कि वह हल्द्वानी में नर्स है। मुखानी थाना क्षेत्र में वह किराये पर रहती है। कहा कि मूल पिथौरागढ़ और हाल कठघरिया निवासी चेतन सिंह निर्खुपा ने अगस्त 2021 में अपनी बातों में फंसाकर उसे हल्द्वानी के एक होटल में बुलाया। यहां उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही शादी का आश्वासन भी दिया।

अब आरोपी युवक शादी से इनकार कर रहा है। घर जाने से भी मना कर दिया और घरवालों के रिश्ता ढूंढने पर बता देने की धमकी देने लगा। उसे कमरे में बुलाकर भी जबरन संबंध बनाए। शादी की बात कहने पर नंबर ब्लॉक कर दिया। उसके घर वालों ने भी मना कर दिया। अब वह उसे कमरे में आकर धमका रहा है। 4 अगस्त को उसके कार्यक्षेत्र में आकर मुझे धमकाया और चरित्र पर आरोप लगाए। थानाध्यक्ष मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपी चेतन के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 504 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *